Sunday, January 6, 2013

इबादत प्रेम की (ताँका )

 

ताँका विधा में लिखी गई कुछ रचनायें ......

 

इबादत प्रेम की (ताँका )


1
ये कतरने
सियाह कपड़ों की
न धागा कोई
बता मैं कैसे सीऊँ ?
बदन ज़खमी है !
2
कैसी आवाज़ें
बदन पे रेंगती
ड़ी मेखों सी
पास ही कहीं कोई
आज टूटी है चूड़ी 
3
किताबे -दर्द 
लिखी यूँ ज़िन्दगी ने
भूमिका थी मैं
आग की लकीर -सी
हर इक दास्ताँ की
4
'हीर-राँझा' है
इबादत प्रेम  की
बंदे पढ़ ले
मिल जा ,जो
तू दिल में लिख ले
5
कुँआरे लफ्ज़
कटघरे में खड़े
मौन ठगे- से ...
फिर चीख उठी है
कोख से तू गिरी है  
6
वह नज़्म है
ज़िन्दगी लिखती है
वह गीत है
खुद को जीती भी है
खुद को गाती भी है !
7
नहीं मिलता
कभी बना बनाया
प्यार का रिश्ता
प्यार तराशना है
प्यार उपासना है  ।
8
पिंजरे कभी
उमर नहीं देते
रिश्ते भी नहीं ,
कानून न रिश्तों का
न ही पिंजरों का है  ।

33 comments:

ओंकारनाथ मिश्र said...

बहुत खूबसूरती से लिखे शब्द है और भाव हैं.. उत्तम रचना.

ANULATA RAJ NAIR said...

बहुत प्यारे तांका हीर जी....
ज़िक्र मोहब्बत का हो तो आपका कोई मुकाबला नहीं...फिर विधा चाहे कोई भी हो :-)
सादर
अनु

vandana gupta said...

sabhi tanka behad umda

अशोक सलूजा said...

"हीर' को पढना ही सुकून देता है...
समझा न पाऊं ,जो महसूस होता है |
स्वस्थं रहें!

रचना दीक्षित said...

प्रतीकात्मकता, भावना, अनुभूतियाँ, आकर्षण भाव सबका सुंदर सयोजन हुआ इस प्रेम की इबादत में. बस दिल खुश हो गया.

Arun sathi said...

शब्द शब्द दर्द छलकाती रचना। बहुत मार्मिक।

प्रवीण पाण्डेय said...

अगाध प्रेम और घृणित दुष्कर्मों के बीच झूलता जीवनों का लेखा जोखा।

सदा said...

पिंजरे कभी
उमर नहीं देते
रिश्ते भी नहीं ,
कानून न रिश्तों का
न ही पिंजरों का है
... हर विधा में आपकी लेखनी बेहद सशक्‍त है
सादर

mridula pradhan said...

kya baat hai.....

संजय कुमार चौरसिया said...

बहुत खूबसूरत शब्द .. उत्तम रचना.

Anita Lalit (अनिता ललित ) said...

एक बार नहीं, कई बार पढ़ा... फिर भी दिल नहीं भरा ~ बहुत ही खूबसूरती से बयाँ किया है आपने!
स~सादर!!!

Saras said...

ये कतरने
सियाह कपड़ों की
न धागा कोई
बता मैं कैसे सीऊँ ?
बदन ज़खमी है !
....नि:शब्द कर दिया इस दर्द ने ...!

दिगम्बर नासवा said...

हीर-राँझा' है
इबादत प्रेम की
बंदे पढ़ ले
मिल जाए रब ,जो
तू दिल में लिख ले ...

बहुत खूब ... जो रब मिलता है प्रेम से तो किताबो में क्यों पढ़ें ... दिल का टांका बंध गया इस तांका से ...

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत ही सुन्दर कोमल भाव लिए प्रस्तुति...
:-)

nilesh mathur said...

वाह! बहुत सुंदर, बेहतरीन।

devendra gautam said...

कविता की तांका विधा बारे में नहीं जानता लेकिन कविता के भाव संवेदना को जगाने वाले हैं मुझे लगता है कि आज के संवेदनहीनता और आत्मकेन्द्रीयता के युग में ऐसी रचनाओं की आवश्यकता है जो मन में प्रेम की सुसुप्त भावनाओं को जागृत करें आपकी कवितायेँ इस ज़रूरत की पूर्ति करती हैं

रश्मि प्रभा... said...

किताबे -दर्द
लिखी यूँ ज़िन्दगी ने
भूमिका थी मैं
आग की लकीर -सी
हर इक दास्ताँ की ... आपको पढ़ते हुए मुझे बस हीर याद आती है अमृता सी

shalini rastogi said...

वाह हीर जी...सभी एक से बढ़कर एक रचनाएँ...बहुत प्रभावपूर्ण!

डॉ टी एस दराल said...

'हीर-राँझा' है
इबादत प्रेम की
बंदे पढ़ ले
मिल जाए रब ,जो
तू दिल में लिख ले ---

वाह ! प्रेम रब दा दूजा नाम !
बहुत सुन्दर क्षणिकाएं लिखी हैं।

लेकिन ये तांका विधा क्या होती है , यह समझ नहीं आया।

हरकीरत ' हीर' said...

आद दराल जी ये क्षनिकाएं नहीं हैं हाइकू की ही तरह ये भी 5,7,5,7,7 के क्रम से लिखी जाती हैं इन्हें 'तांका' हैं ....

Maheshwari kaneri said...

बहुत खुबसूरती से अपने दर्द को सिलने की कोशिश की है ..

डॉ. मोनिका शर्मा said...

एक से बढ़कर एक

सुभाष नीरव said...

क्या खूब लिखे हैं आपने ये तांकें। एक से बढ़कर एक। बहुत लोग 'हाइकु' में 5+7+5 और तांका में '5+7+5+7+7' के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि यह भी कविता का एक छोटा रूप है, ये कविता हो, यह बेहद ज़रूरी है… इतनी कम पंक्तियों में एक अनुशासन में बद्ध होकर कविता को बनाए रखना बहुत कठिन कार्य होता है, आपने यह कठिन कार्य बखूबी निभाया। बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण हैं आपके ये तांकें। बधाई !

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

बढिया भाव
सुंदर रचना

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



वाह ! वाऽह ! वाऽऽह !
क्या बात है !
आदरणीया हरकीरत हीर जी
तांका विधा में लिखी गई इन कविताओं में हीर का चिर-परिचित रंग बरकरार है ...

बेहतरीन कविताएं !
मुबारकबाद !!

हार्दिक मंगलकामनाओं सहित…
राजेन्द्र स्वर्णकार


Suman said...

हीर-राँझा' है
इबादत प्रेम की
बंदे पढ़ ले
मिल जाए रब ,जो
तू दिल में लिख ले

बहुत सुन्दर, सार्थक सभी है ....एक नविन विधा से परिचय हुआ रचना में ...

Rajendra kumar said...

आपके लिखने का अंदाज बहुत ही निराला है ,जैसे मोतियों की माला हो।

Vinay said...

अति सुंदर कृति
---
नवीनतम प्रविष्टी: गुलाबी कोंपलें

देवेन्द्र पाण्डेय said...

टाँक दिया जो
कागज पर ताँका
दिल मेरा भी
तड़प कर काँपा
लिखा बहुत खूब..
बधाई हो आपको।
....

टीप भी ताँका में देने का प्रयास है। सही है?

विभा रानी श्रीवास्तव said...

हीर-राँझा' है
इबादत प्रेम की
बंदे पढ़ ले
मिल जाए रब ,जो
तू दिल में लिख ले
हीर की रचना *हीर सोनी लैला* की याद दिला दी सादर !!

avanti singh said...

bahut khub likha aap ne ,man ko chhu gaee ye rachna

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूबसूरत तांका

शिवनाथ कुमार said...

किताबे -दर्द
लिखी यूँ ज़िन्दगी ने
भूमिका थी मैं
आग की लकीर -सी
हर इक दास्ताँ की

हर एक हाईकू शानदार ..
सादर !